Jamshedpur: उलीडीह थाना अंतर्गत केंदूकोचा निवासी नागी लकरा की हत्या उसके प्रेमी दीपक आचार्य ने ही कि थी. पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर ही दीपक को गिरफ्तार कर लिया था. दीपक की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है वहीं पुलिस ने नागी का मोबाइल भी बरामद किया है. पूछताछ में दीपक ने पुलिस को बताया कि दोनों बीते आठ साल से प्रेम संबंध में थे. कुछ माह से नागी शादी करने का दबाव बना रही थी. घटना की रात भी दोनों के बीच फोन पर बहस हुई थी. देर रात को उसने नागी को घर के पास खेत में बुलाया जहां उसने नागी की हत्या कर दी. हत्या कर शव को घटनास्थल पर ही छोड़कर वह घर आ गया था. दीपक ने पुलिस को बताया कि वह इटली-दोसा बेचने का काम करता था. दो साल से वह ईट-बालू के सप्लाई का काम शुरु किया. पूर्व में नागी उसके घर पर नौकरानी का काम करती थी. इसी दौरान दोनों में नजदीकीयां बढ़ी. कुछ साल पहले नागी काम करने मुंबई भी गई. वहां से लौटने पर वह डिमना चौक स्थित एक चाउमिन दुकान पर काम कर रही थी. नागी उसके घर पर ही रहती थी. छह माह से वह अपने केंदूकोचा स्थित आवास में रह रही थी. बीते कुछ माह से नागी शादी का दबाव बना रही थी. फिलहाल पुलिस ने दीपक को जेल भेज दिया है. बता दे कि रविवार सुबह 32 वर्षीय नागी लकरा का शव उसके घर के पास खेत से बरामद किया गया था. धारदार हथियार से वार कर नागी की हत्या कर दी गई थी.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।