Jamshedpur: महिला कांग्रेस की महासचिव रश्मि निगार के आवास पर महिला कांग्रेस की मीटिंग रखी गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महिला कांग्रेस की प्रभारी सुश्री समसिदा तैयब को बुलाया गया एवं महिला कांग्रेस के अध्यक्ष नलिनी सिंह, उपाध्यक्ष शबाना परवीन, महासचिव मोनू गौड़, विधायक प्रतिनिधि कांग्रेस पार्टी के मौलाना अंसार खान, एरिया के सरपंच सैयद मोहम्मद महताब आलम, ताहिर खान, नुरुल जमा, बस्ती की कुछ औरतें इंस्टीट्यूट की और यहां की गरीब 50 महिलाएं उपस्थित थी. प्रभारी महिलाओं को जागरूक करने और रोजगार देने पर चर्चा की गई कि महिलाओं को किस तरह रोजगार मिलेगा और अपने हक के लिए कैसे जागरूक होना है.
Jamshedpur Devotional Fest:सहस्रघट जलाभिषेक के साथ भक्ति का सैलाब‚ काशीडीह मंदिर में उमड़ा जनसागर
Jamshedpur Devotional Fest:श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर, काशीडीह (14 नंबर लाइन, भारत ट्रांसपोर्ट के सामने) में रविवार को एक विशेष...