Ranchi : विधानसभा थाना क्षेत्र के नयासराय रिंग रोड के पास से सोमवार की सुबह एक व्यक्ति शव बरामद हुआ है. उसके बारे में बताया जा रहा है कि वह पुंदाग ओपी क्षेत्र स्थित अपने घर आश्रम में इलाज कराने आया था. इसी दौरान सोमवार को झाड़ी से उसका शव मिला. उसकी मौत कैसे हुई अब तक इसके पीछे की सही वजह सामने नहीं आ पायी है. व घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुबह स्थानीय लोगों ने एक शव देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी.
Jharkhand Health Crisis: तुलिन गांव में फैला डायरिया‚ एक हफ्ते में 18 लोग बीमार
Jharkhand Health Crisis : तुलिन गांव में डायरिया का प्रकोप, 18 ग्रामीण बीमार, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल चांडिल, सरायकेला-खरसावां:...