Ranchi: रांची जोनल आईजी के निर्देश पर रांची जोन के 8 जिलों में अपराधकर्मियों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया. रविवार को चलाये गये इस अभियान में 94 अपराधियों को गिरफ़्तार किया गया. रांची में 35, गुमला में 20, जमशेदपुर में 19, सराइकेला में 12, चाईबासा 06 और खूंटी में 02 अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं.
Crime scene: टूपुडांग में महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका से इलाके में सनसनी
Crime scene/जमशेदपुर: परसुडी थाना क्षेत्र अंतर्गत गदड़ा पंचायत के टूपुडांग में एक महिला का शव बरामद किया गया है। महिला...