चुटिया स्टेशन रोड स्थित सरकारी बस डिपो के पास बाइक सवार अपराधियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया। वारदात को अहले सुबह 3 बजे अंजाम दिया गया। मृतक का नाम रोहित झा उर्फ पंडित है और वह चुटिया कृष्णापुरी रोड नंबर एक का रहने वाला था। पंडित पेशे से ऑटो चालक था। बताया जा रहा है कि पंडित अपने दोस्त निखिल के साथ बस स्टैंड में खड़ा था। इसी क्रम में बाइक सवार 2 अपराधी पहुंचे। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी दौरान अपराधियों ने पंडित के पेट में चाकू घोंप दिया। इसके बाद अपराधी फरार हो गए। आनन-फानन में पंडित को गुरुनानक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रिम्स भेज दिया गया। रिम्स में मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
रोहित देर रात अपने दोस्त निखिल चौधरी और एक अन्य युवक के साथ स्कूटी से स्टेशन रोड स्थित सरकारी बस डिपो के पास पहुंचा। ढाई बजे दो बाइक सवार युवक पहुंचे। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बात हुई। इन्होंने हाथ भी मिलाया पर फिर कुछ बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद आरोपियों ने रोहित पर चाकू से हमला कर दिया। अपराधियों ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया। घायल अवस्था में रोहित भागकर डिपो के गेट के पास गिर गया। इसके बाद अपराधी भाग निकले। घायल अवस्था में सड़क पर पड़े रोहित को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
आए दिन शहर में छिनतई, चोरी और हत्या की वारदातें सामने आती हैं। गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में एक युवक की लाश मिली थी। छानबीन में पता चला कि युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी।
Jamshedpur Devotional Fest:सहस्रघट जलाभिषेक के साथ भक्ति का सैलाब‚ काशीडीह मंदिर में उमड़ा जनसागर
Jamshedpur Devotional Fest:श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर, काशीडीह (14 नंबर लाइन, भारत ट्रांसपोर्ट के सामने) में रविवार को एक विशेष...