Paris: मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया। 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु भाकर ने अंबाला के सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भारत को कांस्य पदक दिलाया है. मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ओह ये जिन और ली वोनहो की मिक्स्ड कोरियाई जोड़ी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. भारतीय जोड़ी ने कोरिया को 16-10 से हराकर देश को इस ओलंपिक में दूसरा पदक दिलाया. इससे पहले मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था. इसी के साथ मनु भाकर 124 साल के इतिहास में भारत की ओर से एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गयी. सन 1900 के ओलिंपिक खेलों में नॉर्मन प्रिचार्ड ने एथलेटिक्स में भारत की तरफ से भाग लेते हुए दो पदक (एक सिल्वर और एक कांस्य) जीते थे. लेकिन, नॉर्मन प्रिचार्ड ब्रिटिश मूल के थे.
ओलंपिक में दूसरा पदक, उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता – पीएम मोदी
पेरिस ओलंपिक में भारत की झोली में दूसरा पदक आने पर पीएम मोदी ने बधाई दी है. पीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हमारे निशानेबाज हमें लगातार गौरवांवित कर रहे हैं! ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने के लिए मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई. दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है. भारत अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न है. मनु के लिए, यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता है.