Jamshedpur crime: टेल्को खड़ंगाझार निवासी 24 वर्षीय पूजा कुमारी की संदिग्ध परिस्थिती में मौत हो गई. हालांकि मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए टेल्को थाना में पति अवधेष कुमार और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना के बाद से ही पति अवधेष फरार चल रहा है. इधर, सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस में शव के अंतिम संस्कार को दोनों पक्षों में बहस हो गई. मायके पक्ष का कहना है कि शव का अंतिम संस्कार अवधेष के पैतृक गांव मोतिहारी में हो जबकि ससुराल पक्ष का कहना है कि शव का अंतिम संस्कार शहर में ही किया जाए. हालांकि बाद में ससुराल वालों ने पैतृक गांव में अंतिम संस्कार करने की बात स्वीकार की जिसके बाद मामला शांत हुआ. पूजा के देवर जितेश कुमार ने बताया कि वे लोग मूल रुप से बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले है. उनका खड़ंगाझार मार्केट में फल का कारोबार है. वह अपने पिता दिनानाथ के साथ खड़ंगाझार मार्केट में किराए के मकान में रहता है जबकि भाई भाभी (पूजा कुमारी) को लेकर घर से थोड़ी दूरी पर ही किराए के मकान में रहता है. पति 2 मई को बहन की शादी को लेकर गांव गए हुए थे. शनिवार की सुबह भाई फल लाने के लिए साकची बाजार गया था. वापस आकर वह दुकान पर ही बैठ गया. सुबह 9 बजे जब वह नाश्ता करने के लिए भाभी के घर पहुंचा तो पाया कि भाभी ने फांसी लगा ली है. उसने इसकी जानकारी भाई को फोन पर दी. सूचना पाकर भाई भी घर पहुंचा और शव को फंदे से नीचे उतारा. मृतका पूजा के भाई निखिल ने बताया कि दीदी (पूजा कुमारी) की शादी 10 फरवरी 2022 को ही हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. शादी के समय दहेज में एक बुलेट और अन्य सामान दिया गया था पर शादी के बाद कार की मांग की जाती थी. घटना से एक दिन पहले रात 11 बजे दीदी से बात हुई थी. दूसरे दिन उनके नंबर पर फोन करने पर किसी ने फोन नहीं उठाया. जीजा को फोन करने पर उसने बताया कि दीदी ने फांसी लगा ली है और फोन काट दिया. वे लोग तत्काल जमशेदपुर के लिए निकले. 4 जून की सूबह जमशेदपुर पहुंचे और थाने में जाकर मामले की शिकायत की. निखिल ने बताया कि दीदी के शरीर में चोट के भी निशान पाए गए है. ससुराल वालों ने मिलकर उनकी हत्या की और शव को फंदे से लटका दिया.
Jamshedpur Devotional Fest:सहस्रघट जलाभिषेक के साथ भक्ति का सैलाब‚ काशीडीह मंदिर में उमड़ा जनसागर
Jamshedpur Devotional Fest:श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर, काशीडीह (14 नंबर लाइन, भारत ट्रांसपोर्ट के सामने) में रविवार को एक विशेष...