Jharkhand school reopens: सोमवार से पहली से सातवीं की वार्षिक परीक्षा की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होगा। 10 जून तक मूल्यांकन का कार्य पूरा कर रिपोर्ट कार्ड तैयार करना है। 12 जून को अभिभावकों के साथ बच्चों को बुलाकर रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा। पहले यह निर्देश दिया गया था कि छुट्टियों के दौरान ही बच्चों की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा लेकिन शिक्षकों के विरोध पर इसे छुट्टियों के बाद कराने का फैसला किया गया था.
स्कूलों में शुरू होगा नया नामांकन स्कूल खुलने और रिपोर्ट कार्ड वितरण के बाद से ही नया नामांकन भी शुरू होगा। पहली कक्षा में नामांकन के अलावा पांचवीं के बच्चों का मिडिल स्कूलों के छठी क्लास में और आठवीं के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का हाई स्कूलों में नौवीं क्लास में नामांकन होगा। नामांकन की प्रक्रिया इस माह पूरी कर ली जाएगी और नए सत्र का भी शुभारंभ किया जाएगा। वहीं, अन्य क्लास के बच्चे प्रमोट किये जा सकेंगे।
राज्य के वैसे जिले, जहां 15 मई से 3जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित था, वहां के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के द्वारा पहली से सातवीं वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन व रिपोर्ट कार्ड का निर्माण 10 जून तक कर लिया जाएगा। वहीं, वैसे जिले जहां के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 19 मई या इसके बाद शुरू होकर 10 जून तक समाप्त हो रही है, वहां मूल्यांकन का काम पहले ही पूरा हो चुका है। इन स्कूलों में भी 12 जून को रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया जाएगा।
Kalpana Soren: हेमंत के लिए ‘तुरुप का इक्का’ साबित हुईं कल्पना, JMM में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
Jharkhand: गांडेय से झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (Hemant Soren Wife Kalpana...