Lucknow: लोकसभा नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी में सियासी घमासान जारी है। राजनीतिक गलियारों में हर दिन नई ख़बरें सामने आ रही है। इसी बीच बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिलने का समय मांगा है।
राजनीतिक चर्चाओं के बीच योगी आदित्यनाथ आज शाम 6 बजे राज्यपाल से मिलने राजभवन जायेंगे। इसके बाद से इस बात की चर्चा और तेज हो गई है कि वो इस्तीफा दे सकते हैं।
योगी ने बनाई 30 मंत्रियों की अपनी टीम, दोनों डिप्टी सीएम के नाम नहीं
सीएम योगी ने उपचुनाव के लिए 30 मंत्रियों की अपनी टीम बनाई है. सूत्रों के मुताबिक इस टीम में दोनों डिप्टी सीएम के नाम नहीं हैं. सीएम योगी की बैठक में समाजवादी पार्टी के PDA फॉर्मूला पर भी चर्चा हुई. पिछले लोकसभा चुनाव में जिस तरीके से समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन ने भ्रम फैलाया उसे भ्रम को भी तोड़ने पर बात की गई. सभी वर्ग के लोगों तक नेता और कार्यकर्ता के पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को आदेश दिया.