जमशेदपुर : जमशेदपुर के आजादनगर पुलिस को मोटरसाइकिल चोरी मामले में कामयाबी मिली है. इस मामले में बीती रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी परसुडीह के मकदमपुर का रहने वाला जावेद हसन (22) है, जिसे शनिवार को जेल भेज दिया गया. वही उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल जेएच05 सीजे7752 बरामद की गयी है. गौरतलब है कि 12 जुलाई को आजादनगर के रॉक गार्डन कुली रोड नंबर 17 से काले रंग की पल्सर बाइक चोरी कर ली गय थी, जिसका शनिवार को पुलिस ने उद्भेदन किया.
Jharkhand Health Crisis: तुलिन गांव में फैला डायरिया‚ एक हफ्ते में 18 लोग बीमार
Jharkhand Health Crisis : तुलिन गांव में डायरिया का प्रकोप, 18 ग्रामीण बीमार, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल चांडिल, सरायकेला-खरसावां:...