Jamshedpur: टाटानगर स्टेशन के पार्किंग ठेकेदार नीरज दुबे को गोली मारने के मामले में रेल पुलिस ने बागबेड़ा गाड़ाबासा निवासी अमन सिंह को भी आरोपी बनाया है. जेल में बंद नीरज दुबे से पूछताछ के बाद रेल पुलिस के दारोगा ज्योति रजवार ने यह कार्रवाई की है. उसकी तलाश में छापेमारी भी की गई थी, लेकिन वह घर में नहीं मिला. इससे उसके पिता को थाना या कोर्ट में सरेंडर कराने का आदेश दिया था. पूछताछ के लिए अमन सिंह रेल थाना नहीं आया. अब रेल पुलिस अमन के खिलाफ वारंट लेने में जुटी है, जिसकी तैयारी की जा रही है.
Jamshedpur Parking Reform:जनता ने ली राहत की सांस‚ स्थानीय नागरिकों ने जताया आभार
Jamshedpur Parking Reform: जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू के त्वरित प्रयास का सकारात्मक असर दिखने लगा है। बीते...