Jamshedpur: ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के द्वारा नीट 2024 के परीक्षा में हुए धांधली के विरोध में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई एवं छात्रों के भविष्य को बचाने की मांग देश के प्रधानमंत्री के समक्ष रखी गई है। इनके द्वारा जमशेदपुर जिले के उपायुक्त के माध्यम से यह मांग पत्र सौंपा गया है। उन्होंने कहा की नीट की परीक्षा एक ऐसी परीक्षा है जो होनहार छात्र अपने दम पर निकालते है और उन्हें बेहतर से बेहतर मेडिकल कालेजों में दाखिला मिलता है, लेकिन परीक्षा मे हुए पेपर लिक सीधे तौर पर शिक्षण संस्थाओं के धांधली को दर्शाता है, और स्पष्ट कहा जा सकता है की बड़े लोगों को लाभ पहुँचाने हेतु यह धांधली की गई है। ऐसे मे इस पुरे प्रकरण की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए साथ ही दोषियों पर कड़ी से कड़ी करवाई होनी चाहिए।
Jamshedpur Devotional Fest:सहस्रघट जलाभिषेक के साथ भक्ति का सैलाब‚ काशीडीह मंदिर में उमड़ा जनसागर
Jamshedpur Devotional Fest:श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर, काशीडीह (14 नंबर लाइन, भारत ट्रांसपोर्ट के सामने) में रविवार को एक विशेष...