Jamshedpur: जमशेदपुर के प्रखर समाजसेवी सह रेड क्रॉस जमशेदपुर के पैट्रोन रहे स्वर्गीय के. के. सिंह के जयंती के मौके पर रेड क्रॉस भवन मे मनावसेवा हेतु रक्तदान शिविर के आयोजन किया गया. इस शिविर मे ओड़िसा राज्य के राजयपाल रघुवर दास भी शामिल हुए जहाँ उन्होंने तमाम रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया.
बता दें स्वर्गीय के. के. सिंह के स्मृति मे आई. कैम्प एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि इसके माध्यम से मनावसेवा हो सके. इस दौरान रेड क्रॉस के सदस्यों ने कहा की एक प्रखर समाजसेवी को याद करने एवं उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने हेतु मानवसेवा किया जाता है, साथ ही युवा वर्ग से उन्हीने इस तरह के मनावसेवा कार्यों मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील भी की.