Ranchi: गिरफ्तार तस्करों के पास से एक हजार पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त की गयी है। विधानसभा क्षेत्र से गिरफ्तार हुए तस्करों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, नशे की इस तस्करी में मां-बेटा और बहू भी शामिल पाये गये हैं। इनमें मां-बेटा और बहू धंधे में शामिल थे। इनके पास से 900 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गयी है। दूसरी गिरफ्तारी अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू इलाके से की गई है। यहां दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 100 पुड़िया बरामद की गयी है।*
Hul Diwas rally : हूल दिवस पर झारखंड आदिवासी युवा संगठन की बाइक रैली, शहीदों को श्रद्धांजलि
Hul Diwas rally : हूल दिवस के अवसर पर झारखंड आदिवासी युवा संगठन द्वारा सोमवार को एक भव्य मोटरसाइकिल रैली...