Jamshedpur: बकरीद के मौके पर जुगसलाई ईदगाह मैदान पहुंचकर इमाम साहब को और सभी भाइयों को बकरीद की मुबारकबाद दिए. विधायक मंगल कालिंदी जमशेदपुर में सोमवार को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया। लोगों ने ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा कर देश की खुशहाली व अमन चैन के लिए दुआ मांगी। इसके बाद गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी।
Crime scene: टूपुडांग में महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका से इलाके में सनसनी
Crime scene/जमशेदपुर: परसुडी थाना क्षेत्र अंतर्गत गदड़ा पंचायत के टूपुडांग में एक महिला का शव बरामद किया गया है। महिला...