Jamshedpur: पिछले दिनों बारीडीह विजय गार्डन में हुई चोरी की घटना में घरों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है एक और घर 565 नंबर डुप्लेक्स में चोरी होने की सूचना के बाद अब तक एक ही रात कुल 5 घर, चोरी घटना में शामिल हो गई है, जिससे विजय गार्डन के लोगों में आक्रोश फूट पड़ा जिसके बाद विजया गार्डन नॉर्थ जोन समिति के तत्वाधान में ट्वेल्थ फेस के वासी बिरसानगर थाना पहुंचे और अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए घटना को अंजाम देने वाले चोरों की गिरफ्तारी और सिक्योरिटी एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मामला दर्ज कराया अक्रोशित लोगो का कहना था कि वे लोग अपनी जमा पूंजी के लाखों रुपए लगाकर विजय गार्डन में मकान खरीदे हैं इसलिए की यहां की व्यवस्था बेहतर है लेकिन एक ही रात पांच घरों में चोरी की घटना घटित होना पूरी सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रख दी है पूरे विजय गार्डन में मुख्य चार गेट के अलावा विभिन्न पॉइंट्स पर सिक्योरिटी गार्ड मौजूद रहते हैं लेकिन किसी भी गार्ड के पास एक डंडा तक नहीं है ऐसे में अगर किसी प्रकार का हमला होगा तो वे लोग खुद बचने के लिए मजबूर हो जाएंगे ऐसे में विजय गार्डन के लोगों की सुरक्षा वे किस तरह कर पाएंगे और जिस रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था तो आसपास में भी सिक्योरिटी गार्ड मौजूद था तो ऐसे में चोर आए और घटना को अंजाम देकर चले गए तो गार्ड ने उन्हें क्यों नहीं रोका विजय गार्डन के लोगों का यह भी कहना था यहां पर कई ऐसा परिवार है जिनके घर में सिर्फ बुजुर्ग ही रहते हैं ऐसे में इस तरह की सुरक्षा होने से बुजुर्गों पर हमला भी हो सकता है इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा इसे लेकर थाना प्रभारी से मांग की गई की पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर करवाई करे
Jamshedpur Devotional Fest:सहस्रघट जलाभिषेक के साथ भक्ति का सैलाब‚ काशीडीह मंदिर में उमड़ा जनसागर
Jamshedpur Devotional Fest:श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर, काशीडीह (14 नंबर लाइन, भारत ट्रांसपोर्ट के सामने) में रविवार को एक विशेष...