Jamshedpur: जमशेदपुर संसदीय सीट में लोकसभा चुनाव के समापन के उपरांत रविवार कों स्ट्रांग रूम सीलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई, इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जिले के डीडीसी, एसएसपी समेत तमाम राजनितिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, अब से लेकर काउंटिंग तक पूरा परिसर सील रहेगा, वहीँ पुरे परिसर की निगरानी हेतु 100 से ऊपर सीसीटिवी कैमरे लगाए गए हैं जिनके माध्यम से पुरे इलाके की निगरानी की जाएगी, पुरे परिसर की सुरक्षा अर्ध सैनिक बलों के हाथों में है, बाहरी लोगों के प्रवेश पर यहाँ रोक लगाई गई है, राजनितिक दल के प्रतिनिधियों कों भी सिमित स्थान तक ही प्रवेश की अनुमति होगी, जिले भर में कल देर शाम तक हुए मतदान के बाद मतदान का कुल प्रतिशत 68.71 रहा.
Jamshedpur Parking Reform:जनता ने ली राहत की सांस‚ स्थानीय नागरिकों ने जताया आभार
Jamshedpur Parking Reform: जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू के त्वरित प्रयास का सकारात्मक असर दिखने लगा है। बीते...