Jamshedpur: जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत किताडीह त्रिमुर्ती चौक निवासी लीलावती देवी ने पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट करने और घर ने निकलने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से लिखित शिकायत की है. गुरुवार को लीलावती परिवार संग एसएसपी कार्यालय पहुंची और शिकायत की. लीलावती ने बताया कि बुधवार की देर शाम पुलिस अन्य लोगों के साथ घर में घुसी और घर में लकड़ी का दरवाजा तोड़ दिया. विरोध करने पर बेटे, बहु और बच्चों के साथ मारपीट किया और महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए जिससे उन्हें काफी चोट लगी. सभी ने सदर अस्पताल में इलाज कराया. उन्होंने कहा कि परसुडीह थाना में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. लीलावती ने बताया कि उक्त घर को साल 2006 में खरीदा था. घर के सारे कागजात मौजूद है. जिससे घर खरीदा था उसकी बहन से साथ उसका विवाद चल रहा है. इसी को लेकर अब उनका घर खाली कराने का दबाव दिया जा रहा है.
Bistupur Gun Attack: खाऊ गली में परिवार संग खाना खा रहे युवक पर हमला‚ गोली लगने से गंभीर
Bistupur Gun Attack: जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित व्यस्त बीच बाजार में मंगलवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने...