Jamshedpur: जमशेदपुर कोर्ट में पार्क में रखे गए कंटेनर को लेकर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने पुराने बार भवन में शुक्रवार को आम सभा की. इस आम सभा में जिला बार एसोसिएशन की तदर्थ समिति के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अम्बष्ट और सदस्य समिति के सदस्य तपस कुमार मित्रा और जयप्रकाश भी मौजूद रहे. लाला अजीत कुमार अम्बष्ट और तपस कुमार मित्रा ने इस मामले में अधिवक्ताओं से बात की. फैसला हुआ कि अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिला एवं सत्र न्यायाधीश से मिले. इसके बाद राज्य बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा के पास पहुंचे और उनसे मुलाकात की. उनको बताया गया कि अधिवक्ताओं की मांग है कि टूटे हुए पार्क का पुनर्निर्माण किया जाए. पार्क में रखे दो कंटेनर हटाए जाएं. बार भवन में भी दो कंटेनर रखे हुए हैं. अधिवक्ताओं ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने फौरन फैसला किया है कि पार्क के पुनर्निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा. वहां से कंटेनर भी हटाया जाएगा. बार भवन में एक तरफ दीवार तोड़कर वहां के अधिवक्ताओं को हटाकर दूसरी जगह व्यवस्था की जाएगी और वहां कंटेनर रखा जाएगा. ताकि ई कोर्ट का काम शुरू हो. अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया है कि जब तक पार्क का पुनर्निर्माण नहीं हो जाता. तब तक वह काम पर वापस नहीं आएंगे. शुक्रवार को अधिवक्ता काम से विरत हैं.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41