एक गांधी फेलो होने के नाते और नीति आयोग के साथ काम करने के दौरान समाज के बहुत से अनुभव प्राप्त हुए हैं। इन अनुभवों में जो सबसे मुख्य अनुभव जो मैंने प्राप्त किया है वह है आम जनता में मतदान के प्रति जागरूकता की कमी। ऐसा नहीं है कि वे मतदान के बारे में नहीं जानते हैं, वे जानते हैं पर उनको लगता है कि उनके वोट करने या नहीं करने से कुछ होने वाला नहीं है । वे केवल योजना के लाभ उठाने में लगे रहते हैं ।उन्हें यह समझ नहीं आता कि उनका एक-एक मत कितना कीमती है जिससे जिससे कि एक सरकार गिर भी सकती है और बन भी सकती है।
भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है ।इसे अपने लोकतांत्रिक होने पर बहुत गर्व की अनुभूति होती है। पूरे विश्व पटल पर भारत एवं उसके लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी गई सरकारों का बहुत ही आदर सम्मान होता है ।भारत के प्रत्येक नागरिक को अपना स्वयं का प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है। इसलिए यहां मतदान कराई जाती है । इतने सुनहरे अवसर देने के बाद भी यदि कोई आम नागरिक मतदान करने नहीं जाता है तो यह बहुत दुख का विषय है ।इसलिए सभी अवश्य अपना मत दें और एक सही प्रत्याशी चुने जो कि भारत को बहुत आगे लेकर जाएं। यह बात याद रखे की आपके द्वारा दिया गया एक एक मतभारत को एक मजबूत लोकतंत्र बनाएगा।
शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रशासन भी बहुत अथक प्रयास कर रही है। विभिन्न जगहों पर सामाजिक संस्था और प्रशासन के द्वारा नाटक एवं सभा आदि के माध्यम से कार्यक्रम चलाए जा रहे है ताकि सभी आम लोग मतदान करे। प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं की यह पहल सराहनीय है।
Jharkhand JMM: झामुमो का दावा: जीत रहे 59 सीट, जारी की सूची
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोरचा ने 59 सीटों पर जीत का दावा किया. गुरुवार को पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य...