Ranchi: धोखाधड़ी मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नोएडा से धोनी के पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर को गुरुवार गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि धोनी ने दिवाकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. भारतीय दंड संहिता धारा 406, 420, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत मिहिर दिवाकर पर कार्रवाई की गई है. 15 करोड़ की धोखाधड़ी को लेकर एमएस धोनी ने मिहिर दिवाकर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया था. मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास की कंपनी अरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के खिलाफ धोनी ने रांची कोर्ट में केस दर्ज कराया है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41