Ranchi: झारखंड में फिर से मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने आज से लेकर आठ अप्रैल तक के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने हीट वेव और बारिश की संभावना जाहिर की है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में कल तक हीट वेव के आसार हैं, वहीं 7 अप्रैल से तेज हवा, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है। 8 अप्रैल को भी गर्जन और तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के उत्तरी भाग में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। राज्य के दक्षिणी भाग में हीट वेव का असर होगा। राज्य में कई जगहों पर तेज हवा के साथ वज्रपात की संभावना है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी की होगी। 8 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी-पूर्वी भाग में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। राज्य के दक्षिणी भाग में इसका असर होगा।
इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि रांची व आसपास के जिलों में अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी के बीच हो सकती है। वज्रपात के भी आसार हैं। मौसम विभाग ने 9 अप्रैल को भी राज्य के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जाहिर की है।
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूरे राज्य का मौसम शुष्क बना रहा। कई जिलों में तापमान 40 के पार चला गया है. सबसे अधिक तापमान गोड्डा का (42.9) डिग्री है. वहीं, जमशेदपुर का 42 डिग्री, देवघर का 41.3, गढ़वा का 40.7 और जामताड़ा का 40.4 डिग्री है. जबकि डालटेनगंज और चाईबासा का तापमान 41 डिग्री है. उसी तरह पाकुड़ में तापमान 42 डिग्री के पार चला गया है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41