Jamshedpur: मंगलवार को ‘प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर’ विद्यालय में नवीन सत्र (2024-25) का शुभारंभ हवन , हनुमान चालीसा के किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री भोला कुमार मंडल, उपाध्यक्ष श्री वी. जय शंकर, सह- सचिव श्री राजेश ठाकुर, विशेष आमंत्रित सदस्य श्री मनोज पाण्डेय एवं प्रधानाचार्य श्री अभिलाष गिरि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात सभी भैया/बहनों ने वंदना किया और ज्ञान की देवी मां सरस्वती से ज्ञान-बुद्धि की प्रार्थना की । हवन एवं यज्ञ के द्वारा पूरा वातावरण पवित्र हो उठा। सभी के बीच प्रधानाचार्य श्री अभिलाष गिरि ने नवीन सत्र के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी जैसे – समय सारणी, पाठ्यपुस्तक संबंधी एवं हवन के महत्व इत्यादि।भैया/बहनों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम भारती दीदी एवं रेणु दीदी के निर्देशन में सभी आचार्यों के सहयोग से भली-भांति संपन्न हुआ।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41