Jharkhand: दुमका की बहुचर्चित पेट्रोल हत्या कांड मामले को लेकर आज जिला एवं अपर सत्र न्यायधीश सह विशेष न्यायालय दुमका दोनों आरोपियों शाहरुख व नईम के खिलाफ सजा सुनायेगी. इससे पहले पिछले मंगलवार 19 मार्च को अदालत ने दोनों को दोषी करार दिया था और सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 28 मार्च की तिथि मुर्करर की थी. प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह पॉक्सो से संबंधित मामलों से जुड़े विशेष न्यायालय के न्यायाधीश रमेश चंद्रा ने 19 मार्च को इस केस में सुनवाई करते हुए किशोरी के उपर पेट्रोल डालकर उसे जलाने वाले सिरफिरे आशिक शाहरुख और उसके सहयोगी यम नईम उर्फ छोटू को दोषी करार दिया था. सह अभियुक्त शाहरुख हुसैन एवं नईम जुड़े अंसारी उर्फ छोटू को भादवि की धारा मेरा 302/34 के तहत दोषी पाया है. इसके वाई अलावा नईम अंसारी उर्फ छोटू को बल भादवि की धारा 120 बी के तहत और करे शाहरुख हुसैन पॉक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत दोषी माना है. अभियोजन 1. पक्ष इस मामले को रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस साबित करने में विफल रहा हा है. ऐसे में दोनों अभियुक्तों को कम से कम आजीवन कारावास की सजा सुनाया जाना तय माना जा रहा है. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि अदालत दोनों को हत्या के इस मामले में साधारण आजीवन कारावास की सजा सुनाती है या फिर ताउम्र कैद का फैसला देती है. आजीवन कारावास के अलावा दोनों अभियुक्तों को अपराधिक षड्यंत्र एवं पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध के लिये अलग से सजायें सुनाई जाएगी. इसके अलावे कोर्ट दोनों को जुर्माना भी लगाएगी. ऐसी संभावना है।
क्या है मामला :
नगर थाना क्षेत्र के रहनेवाले शाहरुख हुसैन और नईम उर्फ छोटू खान ने 23 अगस्त 2022 की रात उसी इलाके में रहनेवाली 17 वर्षीय किशोरी के घर पहुंचकर खिड़की से उसके उपर पेट्रोल छिड़क दिया था और माचिस से आग लगा दी थी. शाहरुख इस किशोरी से एकतरफा प्रेम करता था. उसके इस एकतरफा प्यार को किशोरी ने ठुकरा दिया था, तब शाहरुख ने उसे पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की धमकी दी थी. वह 23 अगस्त 2022 की अहले सुबह बोतल में पेट्रोल लेकर आया और किशोरी के कमरे की खिड़की से उस पर पेट्रोल डाल माचिस से आग लगाकर भाग गया था, हालांकि किशोरी ने आग लगाकर भागते हुए उसे देख लिया था. गंभीर रूप से झुलस चुकी यह किशोरी पांचवें दिन जिंदगी की जंग हार गयी थी और रांची के रिम्स में 27 अगस्त 2022 को उसने दम तोड़ दिया था. रिम्स में मौत से पहले उसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने कहा था कि जिस तरह वह तड़प-तड़प मर रही है, उसी तरह शाहरूख और छोटू को मौत मिले. पुलिस ने शाहरुख हुसैन को घटना के तुरत बाद ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दूसरे आरोपी को किशोरी के मौत के बाद गिरफ्तार किया गया था.
हाईलाइट न्यूज
*एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक शाहरुख ने पेट्रोल छिड़क कर किशोरी को लगा दी थी आग*
*पांच दिनों तक लड़ते हुए हार गयी थी 17 साल की किशोरी ने जिंदगी की जंग*
*12 सदस्यीय एसआईटी एसपी की अध्यक्षता में हुई थी गठित.*
*112 पेज का चार्जसीट 08.09.2022 को दुमका के पोक्सो कोर्ट में सौंपा गया था. 51 गवाह बनाये जाने के कारण फैसले में – लगा वक्त.*
*27 गवाह पुलिस ने चार्जशीट में बनाये थे, इनमें पीड़िता की मौत हो गयी थी.*
*25 ऐसे लोगों को गवाह बनाया गया था जिसके सामने साक्ष्य संकलन किये गये थे.*
*23 अगस्त 2022- सिरफिरे आशिक शाहरुख ने अपने दोस्त नईम उर्फ छोटू के – साथ मिलकर घर में सो रही किशोरी के उपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगायी.*
*28 अगस्त 2022-किशोरी ने रांची के रिम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया.*
*
*10 सितंबर 2022- पुलिस ने 112 पन्नों की डायरी चार्जशीट दाखिल की. कुल 26 गवाह बनाये गये थे.*
*16 सितंबर 2022- इस केस में न्यायालय ने लिया संज्ञान.*
*27 सितंबर 2022- इस मामले में दोषियों के विरुद्ध आरोप गठित*
*28 सितंबर 2022-अभियोजन पक्ष का गवाह प्रारंभ*
*03 मई 2023- आरोपियों का बयान दर्ज.*
*9 अगस्त 2023-इस केस पर बहस की कार्रवाई हुई शुरू*
*19 मार्च 2024- दोनों आरोपी को अदालत द्वारा दोषी ठहराया गया.*
*28 मार्च 2024- इस तिथि को सजा के बिंदू पर सुनवायी होगी.*
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41