बिहार एजुकेशन सेकेंडरी बोर्ड (BSEB) ने शनिवार को इंटर का रिजल्ट कर दिया। आर्ट्स में 86.15%, कॉमर्स में 94.88% और साइंस में 87.8% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। सीवान के मृत्युंजय कुमार साइंस में स्टेट टॉपर हैं। आर्ट्स में पटना के तुषार कुमार और कॉमर्स में शेखपुरा की प्रिया कुमारी ने प्रदेश में टॉप किया है।
ओवर ऑल इस बार इंटर की परीक्षा में 87.21% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि पिछले साल 83.7 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। छात्राओं ने इस बार फिर से बाजी मारी है। छात्राओं का पासिंग परसेंटेज 88.84% रहा है। वहीं छात्रों का पासिंग परसेंटेज 85.69% रहा।
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया। ये 6वीं बार है, जब बिहार ने देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी किया है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41