सुर म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड के बैनर से बन रही भोजपुरी फिल्म “ममता की छांव में” की शूटिंग इन दोनों जोर शोर से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में चल रही है। इस फिल्म में युवा दिलों की धड़कन और सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, वहीं उनके अपोजिट पूजा गांगुली और आस्था सिंह फीमेल लीड में हैं। इस फिल्म के निर्देशक लालबाबू पंडित हैं, जिन्होंने अब तक कई सुपर डुपर हिट भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को दी है। वह एक ऐसे निर्देशक हैं, जिनके फिल्मों का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से होता रहा है। वे अरविंद अकेला कल्लू को लेकर राज, दूल्हा धीरे-धीरे आदि हिट फिल्में भी बन चुके हैं, तो खेसारीलाल यादव के साथ भी फरिश्ता जैसी फिल्मों से बॉक्स पर धूम मचाया है।
अब लाल बाबू पंडित एक बार फिर से नई फिल्म ममता की छांव में लेकर आ रहे हैं, जिसकी कहानी बेहद मार्मिक और दिल को छू लेने वाली होगी। यह खुद लाल बाबू पंडित ने बताया है। इस फिल्म का निर्माण सुमित सिंह कर रहे हैं जो कि सुर म्यूजिक कंपनी के मालिक हैं। लाल बाबू पंडित ने कहा कि यह फिल्म एक मां की ममता पर आधारित है जिसमें अरविंद अकेला कल्लू एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आंएगे। उन्होंने कहा कि हम इस फिल्म का भव्यता से निर्माण कर रहे हैं और आजमगढ़ की धरती पर सभी लोग अपना हंड्रेड परसेंट दे रहे हैं। उम्मीद है कि हम अपनी पिछली फिल्म की तरह ही एक बेहतरीन फिल्म लेकर दर्शकों के बीच में होंगे। और दर्शकों से हमें खूब प्यार और आशीर्वाद भी मिलेगा।
मालूम हो कि फिल्म “ममता की छांव में” सुर म्यूजिक की प्रस्तुति में बनने वाली यह पहली फिल्म है। इसलिए इस फिल्म के निर्माता फिल्म के निर्माण में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उनकी कोशिश है कि खूबसूरत तरीके से बने इसलिए उन्होंने फिल्म की बागडोर लाल बाबू पंडित जैसे अनुभवी निर्देशक को दी है। इस फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू, पूजा गांगुली और आस्था सिंह के साथ अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, विद्या सिंह, स्वीटी सिंह, संजय वर्मा और सोनू पांडे भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के कैमरामैन साहिल जे अंसारी है जबकि सह निर्देशक अजय कुशवाहा हैं। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41