Jamshedpur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के आरएसबी कंपनी परिसर में रविवार को तेंदुआ दिखने के बाद इसकी खोजबीन लगातार जारी है. बुधवार को गम्हरिया रेलवे स्टेशन के आसपास तेंदुआ के होने के संकेत मिले हैं.
वन विभाग इसकी पुष्टि करते हुए गम्हरिया रेलवे स्टेशन होकर जाने वाली ट्रेनों की रफ्तार को कम करवा दिया है, ताकि तेंदुआ अगर रात में रेलवे लाइन पर आ भी जाये, तो बचा रहे. विभाग उसे पकड़ने में लगी है. जानकारी के अनुसार वन विभाग के वन परिसर पदाधिकारी देवेंद्रनाथ टुडू ने बुधवार की रात गम्हरिया रेलवे स्टेशन मास्टर को पत्र सौंप कर रेल गाड़ियों की रफ्तार धीमी करने की को कहा।
पत्र के अनुसार गम्हरिया रेलवे स्टेशन के आसपास बेसिक स्कूल, आदर्श विकास विद्यालय, गम्हरिया के क्षेत्र में एक जंगली तेंदुआ का पद चिह्न देखा गया है, जंगली, तेंदुआ रात्रि के समय इधर-उधर विचरण करने के क्रम में रेलवे लाइन की ओर जाने की संभवना है, इस कारण रात्रि के समय रेल गाड़ियों को धीमी गति से चलायें, इधर बुधवार की शाम तेंदुआ भटककर नवं प्राथमिक विद्यालय छोटा गम्हरिया मधुसूदन मैदान के पास आने की भी आशंका जतायी गयी है, स्कूल की एचएम रीना महतो ने बताया कि देर शाम आसपास के लोगों ने तेंदुआ के आने की आहट महसूस किया, इसके बाद उनके द्वारा टीम को सूचित किया गया. सूचना पाकर जब टीम के सदस्य स्कूल परिसर पहुंचे, तो वहां पंजों के निशान देखने को मिला, जिसे विभाग द्वारा गंभीरता से लेते हुए आसपास के लोगों को सतर्क रहने की अपील की गयी।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41