Jamshedpur: पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार से बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के नेतृत्व में उनसे मुलाकात की। मुलाकात के दौरान बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी रोड नंबर 1 से लेकर 6 तक जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य चालू करवाने की बात कही गई । सारी बातों से अवगत होकर विधायक संजीव सरदार ने जल्द ही सड़क निर्माण कार्य चालू करवाने का आश्वासन दिए हैं।
बताते चलें कि 22 वर्षों के बाद बागबेड़ा आवासीय कॉलोनी की सड़कों के भाग्य संवरने वाले हैं. ग्रामीण कार्य विभाग ने कॉलोनी में रोड नंबर एक से छह तक और सभी ब्रांच रोड की मरम्मत व निर्माण का टेंडर जारी किया है. इस पर 2.34 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. सड़कों के निमार्ण में 12 माह का समय तय किया गया है. यह माना जा रहा है कि सड़कों के नये सिरे से निर्माण कराये जाने के बाद यहां जलजमाव व गंदगी की समस्या का स्थायी निदान हो जायेगा. इसके पूर्व वर्ष 2002 में संबंधित विभाग के द्वारा 1 किलोमीटर तक सड़क निर्माण कार्य करवाया गया था।
बागबेड़ा की जर्जर हाल सड़कों को लेकर बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अग्रणी रही है. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर सहित सभी वार्ड सदस्य इसके लिए लगातार विधायक संजीव सरदार से आग्रह कर रहे थे कि सरकार के स्तर पर ऐसा कुछ किया जाये जिसका फायदा बागबेड़ा कॉलोनी वासियों को मिल सके.
विधायक संजीव सरदार की पहल का असर रहा कि यह मामला सरकार तक पहुंचा और अंत में वर्षा से जर्जर सड़कों के भाग्य संवरने का रास्ता साफ हो सका. बागबेड़ा में सड़कों की स्थिति यह है कि टूटी-सड़क और बह रही नालियों के कारण कई जगह तो लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया है.
बागबेडा कॉलोनी की सड़कों के नवनिर्माण का टेंडर निकलने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक संजीव सरदार को धन्यवाद दिए हैं।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41