Basukinath: जमीन विवाद सुलझाने गयी पुलिस पर पथराव हुआ है। घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हैं। मामला झारखंड के दुमका में जरमुंडी प्रखंड के तालझारी थाना के खजुरिया गांव का है। घटना के बाद पुलिस टीम गांव में कैंप कर रही है। इस पथराव में जिसमें जरमुंडी थाना के दारोगा सहित सात पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं। सभी पुलिसकर्मियों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में किया गया।
जो पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं, उसमें जरमुंडी थाना के एएसआइ बमशंकर सिंह, एएसआइ केके दुबे, सिपाही राजेंद्र हांसदा, रामदेव सिंह, देवेंद्र मरांडी, जयधन हांसदा एवं जय कुंवर शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक दो पक्षों के विवाद को सुलझाने के लिए जैसे ही पुलिस टीम गांव में पहुंची, ग्रामीणों ने एकजुट होकर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर पथराव किया।
घटना के बाद गांव में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं पुलिस और प्रशासन की टीम भी गांव में मौजूद है। पुलिस इस मामले में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। जानकारी पुलिस टीम जैसे ही गांव में पहुंची, पहले से ही घात लगाकर बैठे ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। दुमका के एसडीओ कौशल किशोर, जरमुंडी के एसडीपीओ संतोष कुमार के साथ पुलिस और प्रशासन की टीम देर रात तक मौके पर मौजूद रही।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41