Dumka: राज्य में एसीबी की सक्रियता के वावजूद भ्रष्ट्राचार का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रही।जबकि हाल के दिनों में हरेक विभाग पर एसीबी की पैनी नजर रखे हुई है। ताजा मामला पुलिस विभाग से है जहां ASI को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
जरमुंडी थाना के एएसआई को बिचौलिये के साथ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) दुमका की टीम ने बुधवार 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी एएसआई बिचौलिये के माध्यम से बिजली चोरी का केस कमजोर करने के लिये घूस ले रहा था. गिरफ्तार एएसआई राजकुमार सिंह और बिचौलिया स्वरूप सिन्हा को एसीबी ने गिरफ्तार किया है.पीड़ित युवक ने इस संबंध में एसीबी से शिकायत की थी.
पीड़ित की शिकायत के बाद मामले की जांच डीएसपी को सौंपी गई जिसमें आरोपों को सही पाया गया. शिकायतकर्ता का आरोप था कि बिजली चोरी के केस कमजोर करने के नाम पर आरोपी एएसआई ने 10 हजार रुपए की रकम मांगी थी. शिकायतकर्ता के आरोप के बाद मामले की जांच पड़ताल की गई. बुधवार को शिकायतकर्ता बिचौलिये के माध्यम से 10 हजार रुपए लेकर आरोपी एएसआई के पास पहुंचा. जैसे ही आरोपी रुपए ले रहा था, एसीबी की टीम ने उसे उक्त रकम के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41