Jamshedpur: जमशेदपुर के जिला मुख्यालय में आजसू के द्वारा प्रदर्शन कर उपायुक्त के नाम मांग पत्र सौंपा गया जहा सभी छात्र नेता जैक 12वीं के सत्र 2023 के एग्जाम में पेपर लीक होने का विरोध करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
आंदोलन कर रहे हैं यह सभी आजसू के छात्र नेता छात्रों के भविष्य को लेकर आंदोलन की राह पर निकल पड़े हैं, जहा इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आजसू छात्र नेता हेमंत पाठक ने कहा कि 12वीं के सत्र 2023 में पिछले दिनों होने वाले एग्जाम के कई पेपर लीक हो गए थे वही शिक्षा माफिया एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पेपर लीक करने के आवाज में छात्रों से मोटी रकम वसूल रहे हैं, कल होने वाले मैथ के एग्जाम की भी जानकारी दी जा रही है। ऐसे में हम उपायुक्त से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41