Jamshedpur: शहर के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। इधर, गर्मी भी बढ़ने लगी है। तापमान बढ़कर 30 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है। सोमवार को भी शहर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज होने की वजह से शहर में अब गर्मी का अहसास होने लगा है।
तापमान में उतार-चढ़ाव का क्रम रहेगा बरकरार
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 20 से 22 फरवरी के दौरान बीच-बीच में बादल देखने को मिल सकता है। वहीं, 23 फरवरी को हल्की वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
सेहत पर है अधिक ध्यान देने की जरूरत
मौसम विभाग के अनुसार, अभी तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। ऐसे में लोगों को भी सतर्क होने की जरूरत है। खासकर जिन्हें एलर्जी, अस्थमा और जिनके रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हैं। ऐसे लोगों पर मौसम का असर अधिक देखने को मिलता है।
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा। सबसे अधिक उच्चतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में दर्ज किया गया।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41