छात्र नेता कार्तिक झा ने झारखंड सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों से प्रश्न पत्र लीक होने पर आक्रोश दर्ज की ! पूछा कि आखिर इतनी सुगम एवं कड़ी व्यवस्था होने के बावजूद कैसे हुई पेपर लीक?
दिनांक 28 जनवरी 2024 को संपन्न हुई झारखंड सचिवालय की परीक्षा के पेपर 3 परीक्षा लीक हो चुकी है जिसके चलते आयोग को पेपर तीन की परीक्षा रद्द करनी पड़ी ।इसको लेकर आयोग ने शाम एक नोटिस जारी करते हुए इसकी पुष्टि की ।जैसे ही इसके बारे में सभी अभ्यर्थियों को जानकारी हुई सभी आक्रोशित हो गए ।झारखंड में एक तो यह परीक्षा 8 वर्षों के बाद हो रही है जिसके चलते सभी अभ्यर्थियों एवं युवाओं को खुशी थी ,परंतु कल के घटित इस घटना को सुनने के बाद सभी युवाओं को गहरा सदमा पहुंचा है।
इस विषय पर छात्र नेता कार्तिक झा ने एक वीडियो जारी करते हुए झारखंड सरकार के प्रति अपना आक्रोश दर्ज कराया है एवं साथ ही साथ झारखंड कर्मचारी चयन आयोग एवं सारे प्रशासनिक अधिकारियों से यह सवाल किया है कि आखिर इतनी सुगम व्यवस्था होने के बावजूद भी पेपर लीक हुई कैसे?
Deoghar Road Tragedy: देवघर में श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त‚ 6 की मौत और 23 घायल
Deoghar Road Tragedy: देवघर के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत जमुनिया चौक के पास मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक बस और...