ओडिशा के बालासोर में बस चलाने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बस को सही समय पर रोककर उस व्यक्ति ने करीब 60 यात्रियों की जान भी बचाई। यह घटना बालासोर जिले के पटापुर छक में मंगलवार को घटी।
पुलिस ने बताया कि बस पश्चिम बंगाल से यात्रियों को लेकर पंचलिंगेश्वर मंदिर की तरफ जा रही थी, तभी रास्ते में बस चालक को दिल का दौरा पड़ा। जैसे ही चालक के दिल में दर्द उठा, उसने बस को सड़क किनारे रोक दी। इसके बाद वह अचेत हो गया। यात्रियों ने मदद के लिए स्थानीय लोगों को बुलाया।
चालक की पहचान शेख अख्तर के तौर पर की गई है। उसे पास के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद एक यात्री ने बताया कि चालक की अचानक से तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके उसने बस रोक दी। जैसे ही सड़क किनारे बस रूकी, चालक बेहोश हो गया। उे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। यात्रियों और स्थानीय लोगों ने चालक की सूझबूझ की सराहना की।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41