Jamshedpur: जमशेदपुर में रोड एक्सीडेंट रोकने के लिए सीआइआइ ने जागरूकता अभियान चला रही है। सीआइआइ ने इसी कड़ी में शनिवार को बिष्टुपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के सामने रोड सेफ्टी का प्रोग्राम किया और बाइक रैली निकाली।
इस प्रोग्राम का नाम ‘स्लो डाउन जमशेदपुर’ रखा गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिटी एसपी मुकेश लुणायत थे। प्रोग्राम के दौरान लोगों को समझाया गया कि वह रैश ड्राइविंग ना करें। धीमी गाड़ी चलाएं।
जागरूकता के लिए बाइक रैली भी निकाली गई। सीआइआइ के पदाधिकारी ने बताया कि अब उनका संगठन लगातार रोड सेफ्टी के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगा और लोगों को रफ्तार धीमी रखने के लिए जागरूक करेगा।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41