Jamshedpur: भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127 वीं जयंती के उपलक्ष्य में नेताजी सुभाष मैदान (आमबगान) स्थित नेताजी स्मारक पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए. श्री राय ने भाजमो कार्यकर्ताओं व समर्थकों संग नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस मौके पर श्री राय ने कहा की जब देश गुलाम था तब नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने मान लिया था की जिस प्रक्रिया से हम आजादी ले रहे उससे अखंड भारत का निर्माण संभव नहीं है.
तब उन्होने दुनिया के महाशक्तियों से समर्थन प्राप्त करके आजाद हिंद सेना का गठन किया और भारत को 1947 में ही आजाद कर दिया. आजाद हिंद फौज लड़ते हुए और अंग्रेजो को परास्त करते हुए मणिपुर और अंडमान निकोबार तक पहुंच गई थी. यदि जापान पर परमाणु बम नहीं गिरा होता तो सुभाष बाबू ने उसी वक्त भारत को आजाद करा दिया होता. उसके बाद जो आजादी भारत को मिली वह खंडित आजादी थी. सुभाष बाबू का जो सपनों का भारत था वह भारत आजाद नहीं हुआ बल्कि भारत माता की दोनों भुजाएं कट गई पुर्व और पश्चिम. आज भी हम सबके मन में सुभाष बाबू के अखंड भारत की कल्पना जीवित है.
इस अवसर पर सुबोध श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष भाजमो ,मुकुल मिश्रा ,मनोज सिंह उज्जैन,कुलविंदर सिंह पन्नू,विकास गुप्ता,आकाश शाह , अमित शर्मा, सुधीर सिंह,प्रकाश कोया,दुर्गा राव, रघवेंदर प्रताप सिंह,विजयनारायण सिंह,विनोद यादव,विनोद राय,महेश तिवारी,प्रेम सक्सेना,बरूण सिंह,बबलू कुमार,मनोरंजन सिन्हा,गौतम धर,किरण सिंह,काकुली मुखर्जी, रंजिता राय, विजय सिंह, भरत पांडे,सिम्मी कच्छप,पिंकी विश्वास,नवीन कुमार,अनिल सिंह,जनमजय पांडे,राकेश कुमार,भागवत मुखर्जी,फिरोज खान,गणेश चंद्रा इत्यादि बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41