जाने-पहचाने अभिनेता अरुण गोविल को रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। इस शो में अरुण को भगवान राम के किरदार में दर्शकों से खूब स्नेह मिला। आज भी लोग उन्हें उसी रूप में देखते हैं, लेकिन अरुण गोविल को इसके चलते अपने करियर में एक झटका लगा था। हाल ही में उन्होंने एक बातचीत में इसका खुलासा किया है। उन्होंने शो के बाद उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे उन्हें भगवान राम की भूमिका निभाने के खिलाफ चेतावनी मिली थी। अरुण गोविल ने बातचीत के दौरान बताया, ‘मुझे जिस स्तर की प्रशंसा मिली है, मैं कोई सामान्य व्यक्ति नहीं हूं। यदि किसी सामान्य व्यक्ति को इतनी प्रशंसा मिलती है, तो उसका सिर उसके कंधे पर नहीं होता। मैं अक्सर यह सोचता हूं कि लोग मुझमें क्या देखते हैं? भगवान मुझे यह सब दे रहा है और मैं खुद से कहता हूं कि वह जो कुछ भी देते हैं उसे ले लूं। उन्होंने मुझे बहुत आशीर्वाद दिया है, लेकिन इसमें मेरा कोई श्रेय नहीं है। मैंने कुछ नहीं किया है। मैं तो सिर्फ एक माध्यम हूं।’ रामायण के अरुण के करियर को बड़ा झटका लगा। उन्होंने बताया, ‘रामायण करने से पहले मैं एक व्यावसायिक अभिनेता था। मैं अच्छा काम कर रहा था। मगर, रामायण में अभिनय करने के बाद मैं वह काम नहीं कर पाया। मैं सोचता था कि यह एक गलती थी, एक अभिनेता होने के नाते, यदि आप व्यावसायिक सिनेमा नहीं कर रहे हैं, तो आप कुछ भी नहीं हैं। साथ ही, उस समय किसी पौराणिक शो में अभिनय करना कोई महान बात नहीं मानी जाती थी। मेरे दोस्तों और परिवार ने मुझसे कहा कि तुम रामायण क्यों कर रहे हो? यह ग्रेडेड काम नहीं है।’ उन्होंने बताया कि परिवार और दोस्तों ने उनसे कहा, ‘आप इस तरह के काम में फंस जाएंगे। तो मैंने उनसे कहा, मुझे नहीं पता, लेकिन जब मैंने इसके बारे में सोचा है तो मुझे इसे करने दीजिए। उसके बाद एक अभिनेता के तौर पर मुझे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन बाद में जब मुझे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला तो मुझे इसका एहसास हुआ। अगर मैं एक व्यावसायिक अभिनेता होता तो मुझे इतना प्यार नहीं मिलता। अब, मुझे लगता है कि अगर मैंने यह भूमिका नहीं की होती, तो मैं अपना जीवन नहीं जी पाता।’ अरुण गोविल ने रामायण के बाद फिल्मों की ओर अपना रुख किया। उन्होंने मुकाबला (1993), दो आंखें बारह हाथ (1997), हथकड़ी (1995) समेत कई फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं। फिलहाल अरुण गोविल, रामायण में सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया के साथ राम मंदिर उद्घाटन समारोह के लिए अयोध्या पहुंचे हुए हैं। हाल ही में वह फिल्म ‘695’ में नजर आए हैं। फिल्म ‘695’ में राम जन्म भूमि मंदिर के 500 साल के संघर्ष को दिखाया गया है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41