Jamshedpur: जमशेदपुर शहर का मौसम 48 घंटे से लगातार बदल रहा है आज दिन भर कर कोहरे में डूबा हुआ है, सुबह से ही पछुआ हवा ठंड का एहसास करा रही है। बीते रात हल्की बूंदाबांदी ने ठंड को और बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार आज बारिश होने के आसार हैं।
आज का न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री और अधिकतम 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी शहर वासियों को कोहरे से मुक्ति नहीं मिलने वाली है अगले 5 – 6 दिनों तक शहर में कोहरा छाया रहेगा।
आज सुबह बुंदा बुंदी बारिश के बीच ही मॉर्निंग वॉक में निकले थे। सुरक्षा के तौर पर अपने गर्म कपड़े भी पहन रखे थे, ठंड़ को देखते हुए सावधानी बरतनी की जरूरत है कोहरे के दौरान गाड़ी चलाते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। आज तापमान 15 डिग्री रहने की संभावना है जबकि 19 जनवरी से तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अभी मौसम में ठंड बनी रहेगी तापमान में 1 से 2 डिग्री का उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41