Jamshedpur: विमेंस की खेल प्रशिक्षक शान्ति मुक्ता बारला की सोमवार को सुबह 9 बजे सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। टाटा-रांची हापर जोजोडीह बाबा ढाबा के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। बारला सहेली के साथ जमशेदपुर से गुमला स्थित अपने घर स्कूटी से जा रहीं थीं। बारला आदित्यपुर में रहती थीं। उनकी बेटी रांची में स्नातक की पढ़ाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार, शान्ति मुक्ता बारला सहेली सीता कुमारी के साथ स्कूटी से गुमला जा रही थी। जोजोडीह बाबा के पास दोनों ने पंक्चर ठीक कराया और डिवाइडर पार कर आगे बढ़ने लगीं। सड़क पार होने के बाद बारला को याद आया कि पंक्चर दुकान में उनका बैग छूट गया है।
वह सहेली की सड़क किनारे खड़ी कर स्कूटी से वापस पंक्चर दुकान जा रहीं थी, लेकिन जैसे ही वह डिवाइडर पार करने लगी जोजोडीह गांव के पास हाईवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आ गई। बताया जाता है कि कुहासा होने के कारण स्कॉर्पियो बारला को नहीं दिखी। टक्कर से स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और बारला की मौके पर ही मौत हो गई।
अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता महिला
एथलीट शाति मुक्त बरला ने रविवार को ही राज्य स्तरीय एथलेटिक चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। पूरे आयोजन में हंसते-मुस्कुराते वह दूसरों को प्रोत्साहित कर रहीं थी। सोमवार को अचानक उनकी मौत से खेल प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी आत्मा की शांति के लिए सोमवार को एथलीट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के पदाधिकारी और खिलाड़ियों ने 2 मिनट का मौन रखा और श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41