Jamshedpur: शहर व आसपास मंगलवार को सुबह से ही धुंध छाई रही. धुंध के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ. क्षेत्र में छाई घनी धुंध के कारण विशेष तौर पर दो पहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. धुंध के कारण वाहन चालकों को सुबह दस बजे तक भी अपने वाहनों की हेडलाइटों के सहारे चलाना पड़ा. जमशेदपुर में छाए घने कोहरे से जहां जनजीवन पुरी तरह से प्रभावित हुआ वहीं सड़क और रेल यातायात भी काफी बाधित हुआ, जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा. कई बसें और ट्रेनें लेट चलने के कारण यात्री अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच सके.
सुबह नौ बजे तक क्षेत्र में छाई धुंध के कारण 100 मीटर की दूरी पर भी देखना मुश्किल था. जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. दोपहर बाद सूर्य देवता के दर्शन देने के की संभावना है.
धुंध के कारण वाहन चालकों को खासकर बसों को भी धीमी गति से चलाया गया. धुंध के कारण स्कूली बसें भी देरी से पहुंची और स्कूली बच्चों को भी खासी परेशानी उठानी पड़ी. घनेकोहरे के कारण लोग घरों में दुबके रहे. जिससे आमजन जीवन भी प्रभावित हआ. लोगों ने अलाव का भी सहारा लिया.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41