Jamshedpur: जमशेदपुर जिला बीजेपी ने आज राज्य राज्य सरकार के विरोध में जनाक्रोश रैली निकाल कर जिला उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। जहा बीजेपी ने सरकार को चोर और भ्रष्ट बताते हुए युवायो को छलने वाला सरकार बताया।
जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष बीजेपी ने जोरदार प्रदर्शन किया वंही सभी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की, साथ ही सभी ने हेमंत सोरेन गद्दी छोड़ो का नारेबाज़ी लगते नजर आए.
बीजेपी जिलाध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में रैली और प्रदर्शन किया गया, इस मौके पर बीजेपी नेता अभय सिंह, दिनेश कुमार, बिनोद सिंह, सहित महिला मोर्चा की महामंत्री और महिला मोर्चा के कई नेत्री भी मौजूद रहे, प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच उपयुक्त कार्यालय के समक्ष धक्का मुक्की भी हुई.
काफी देर के बाद मामला शांत हुआ और बिजेपी ने अपनी मांग पत्र जिला उपायुक्त के मध्यम राज्य के महामहिम राज्यपाल को सौंपा गया.
बिजेपी जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार ने जमशेदपुर के सोनारी स्थित शाहिद निर्मल महतो के समाधि स्थल पर कहा था कि उनकी सरकार आएगी तो राज्य के 5 लाख युवाओं को नॉकरी देंगे, मगर अब तक सरकार ने राज्य के युवाओं को ठगने का काम किया है, जिस कारण राज्य सरकार राज्य में पूरी तरह फेल हो चुकी है, जिस कारण राज्य सरकार को इस्तीफा देना चाहिए।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41