Jamshedpur: बिरसानगर जोन 1 बी पर शंकर सिंह मुंडा के ज़मीन पर अशोक कुमार ऊर्फ बापी सरदार के द्वारा अवैध रूप से जोर जबरन कब्जा कर ज़मीन पर निर्माण का कार्य चल रहा था. इस मुद्दे की जानकारी युवा सोच युवा नेता शुभम सिन्हा को मिली जिसके बाद उन्होंने शंकर सिंह मुंडा की पत्नी सुंदर देवी से बातकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए श्री सिन्हा ने बिरसानगर थाना प्रभारी विजय कुमार को इस मामले से अवगत कराया एवम तत्काल प्रशासन के द्वारा निमार्ण कार्य को रोकने का आदेश दिया जिसके बाद थाना प्रभारी द्वारा शाम तक अवैध निर्माण का कार्य को रोका गया।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41