Jamshedpur: करीम सिटी कॉलेज के प्रांगण में ह्यूमन राइट्स डे 9 दिसंबर को मनाया गया, जिसके मुख्य अतिथि थे कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार रविंद्र भारती, जैसे ही रविंद्र भारती स्टेज पर बोलने के लिए चढ़े छात्रों ने नारे लगाने शुरू कर दिए और उन्हें बोलने से रोका अगुवाई करने वाले छात्र दाशिष झा ने बीच सभा में नारे बाज़ी की एवं पेपर उछाला.
उनका कहना था की परीक्षा में हो रही देरी से सभी छात्रों का भविष्य अंधकार में है. सेशन लेट होने के कारन वो उच्य शिक्षा के लिए किसी दूसरे कॉलेज में नामांकन करने में असमर्थ है, उनका यह भी आरोप है की वो अपनी मांगो को लेकर कोल्हान यूनिवर्सिटी चाईबासा गए थे परन्तु वहा उनकी बात नहीं सुनी गयी और आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया गया जिससे छात्र आक्रोशित थे , छात्रों ने रविंदर भारती जी से सवाल पूछे की हमारे परीक्षा समय पर क्यों नहीं हो रही है उसे जल्द से जल्द ले.छात्रों का आरोप है की न्यू एजुकेशन पॉलिसी कोल्हान विश्विविद्यालय में ठीक से क्रियान्वित नहीं है ,सिलेबस दो बार बदली जा चुकी है, और 15 महीने में केवल एक ही सेमेस्टर की परीक्षा हुई हैं जिसके जवाब में रविंद्र भारती ने कहा की वो जल्द से जल्द परीक्षा आयोजित करवाएंगे।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41