Ranchi रांची में नशे के सौदागर युवाओं को नशे की काली दुनिया में ढकेलने में लगे है. खुलेआम ब्राउन शुगर की तस्करी की जा रही है. गली मोहल्ले में चलती फिरती दुकान खोल कर ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे है. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने अनोखे तरीके तस्करी करने वालों को पकड़ा है. इस अभियान में कोतवाली DSP ग्राहक बन कर ई रिक्सा से तस्कर के पास पहुंचे.
ई रिक्सा से पहुंचे डीएसपी
दरअसल एसएसपी को सूचना मिल रही थी की सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर पुल के पास हर दिन युवाओं का जमावड़ा लगता है. यहां नशीले पदार्थों की खरीद बिक्री की जा रही है. इस सूचना के सत्यापन के बाद कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, कोतवाली और सुखदेव नगर थाना प्रभारी सादे लिबास में ई रिक्सा पर बैठ कर पहुंच गए. और तस्करों के पास जाकर सभी मादक पदार्थ के बारे में आम ग्राहक बन कर जानकारी ली.
आधा दर्जन तस्कर हिरासत में
पुलिस ने ई रिक्सा से सफर इस लिए किया कि पुलिस की गाड़ी देख सभी तस्कर भाग जाते. इसी वजह से अनोखे तरीके से रेड करने पहुंची थी, इसमें एक बड़ी सफलता भी मिली. भारी मात्रा में गांजा,ब्राउन शुगर और अन्य नशीले पदार्थ बरामद किया है. इस तस्करी के खेल में शामिल आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41