Jamshedpur transgender: जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत तार कंपनी के समीप रहने वाले किन्नर के दो गुटों में हिंसक झड़प का मामला सामने आया है. जिसमें एक किन्नर गंभीर रूप से घायल हुई है. जिसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया है.
जानकारी देते हुए सहयोगी किन्नर (transgender) ने बताया
घायल किन्नर का नाम माही किन्नर बताया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सहयोगी किन्नर ने बताया कि धंधे में वर्चस्व को लेकर कुछ युवक किन्नर का वेश धारण कर शहर में गुंडागर्दी करते हैं. पहले वे ट्रेनों में यात्रियों के साथ बदसलूकी किया करते थे, जब उन्हें वहां से खदेड़ा गया तो अब पारंपरिक धंधे यानी शादी- विवाह और छठी- छिल्ला में पहुंच रहे हैं और लोगों को परेशान कर रहे हैं. हम लोग इसका विरोध कर रहे हैं.
इसी बात को लेकर दूसरे गिरोह के सदस्यों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि सभी हमलावर लाठी- डंडे और तलवारों से लैस थे. फिलहाल पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है. वैसे जमशेदपुर में किन्नरों के बीच वर्चस्व को लेकर लड़ाई का पुराना इतिहास रहा है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41