Giridih: गिरिडीह के डुमरी अनुमंडल के कुलगो टोल प्लाजा में कार्य करने वाले कर्मियों और यहां के व्यवस्था देखने वाले अधिकारियों की ओर से लोकल वाहन मालिकों के साथ आसामाजिक व्यवहार करने की बात सामने आई है. जो चर्चा का विषय बन गया है, और यह टोलप्लाज़ा इन दिनों आसामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है. जिसमें यहां के टोलकर्मी की ओर से हमेशा लोकल लोगों के साथ टॉल टैक्स और गाड़ी छोड़ने को लेकर अभद्रता का व्यवहार करते हुए मारपीट तक किया जाता है. जिसकी वजह से कुलगो टॉल प्लाजा के कर्मियो और व्यवस्थापक को लेकर लोगों मे भारी नाराजगी देखी जा रही है.
बीजेपी नेता प्रदीप साहू के साथ भी किया गया अभद्र व्यवहार
ताज़ा मामला गुरुवार देर रात की है, जब इसरी बाजार निवासी और बीजेपी नेता प्रदीप साहू अपने परिवार के साथ बगोदर से डुमरी लौट रहे थे. टोलकर्मियों की ओर से उन्हें पहचानने से इनकार करते हुए उनके साथ अभद्रता का व्यवहार किया गया ओर मारपीट किया गया. जिसकी वजह से बडा हो हंगामा हो गया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ बढ़ गई और सभी ने टोल की मनमानी पर सवाल उठा दिया. लोगों का कहना था कि टोल प्लाजा में बाहरी लोगों द्वारा लोकल लोगों को नहीं पहचाना जाता है, यहां तक की आइडी दिखाने पर भी टोलकर्मी नहीं मानते हैं तथा मारपीट पर उतारू हो जाते हैं.
20 किलोमीटर के एरिया में रहने वाले लोगों के वाहनों से टॉल टेक्स नहीं लेने का प्रावधान है
इधर घटना की सूचना पर डुमरी पुलिस पहुंची, लेकिन केवल मुकदर्शक बनी रही. कुछ लोकल लोगों की ओर से बीजेपी नेता को समझाया गया और लिखित आवेदन दोषी टोलकर्मियों और टोलप्लाज़ा के व्यवस्थापक के विरुद्ध थाने में देने गई. आपको बता दें कि नियमानुसार 20 किलोमीटर के एरिया में रहने वाले लोगों के वाहनों से टॉल टेक्स नहीं लेने का प्रावधान है. लेकिन यहां के कर्मियों की ओर से नियमो की धज्जियां उड़ायी जाती है. कुछ सप्ताह पहले जिले के एक वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ भी यहां के टोल कर्मियों ने अभद्र व्यवहार किया था. तो वहीं कुछ महीने पहले प्रभात खबर के धनबाद संपादक के साथ भी यहां के टोल कर्मियों द्वारा अभद्रता का व्यवहार किया था.
टोल प्लाजा के व्यवस्थापक और र्मियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होती है
वहीं बार-बार इस प्रकार की घटना होने के बावजूद भी अधिकारियों की ओर से इस टोल प्लाजा के व्यवस्थापक और र्मियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसकी वजह से इनकी मनमानी बढ़ रही है. समय रहते अगर एनएच के वरीय अधिकारियों द्वारा कुलगो टॉल के व्यवस्थापक एवम दोषी टोलकर्मियों के विरुद्ध कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले दिन में इस स्टॉल प्लाजा में खूनी संघर्ष भी हो सकता है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41