Jamshedpur: छठ पर्व को मध्य नजर रखते हुए परसुडीह में कांग्रेस के जिला सचिव चंदन यादव के नेतृत्व में लौकी का वितरण किया गया। इस दौरान स्थानीय छठव्रतधारी लोगों ने लौकी लिए। इस मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष नारायण देवी सहित कई स्थानीय लोगों उपस्थित थे।
इस मौके पर कांग्रेस जिला सचिव चंदन यादव ने कहा कि लौकी भात खाकर हम सारे लोग मिलकर एकजुट होकर छठ को मनाने का कार्य करेंगे। और अपनी एकता को इजहार भी करने का कार्य करेंगे।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41