Ranchi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस पर खूंटी के उलिहातू जाएंगे.लेकिन इससे पहले रांची में रोड शो करेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर की जगह अब 14 नवंबर को ही झारखंड आएंगे.14 तारीख को वह रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक रोड शो कर सकते है.PM के कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद झारखंड पुलिस और तमाम विभाग रेस होगा है.पूरे रूट को लेकर तैयारियां की जा रही है.
सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रहेंगे.चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे को लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर अहले सुबह से बैठक की जा रही है.
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अब तक रांची में कार्यक्रम की कोई खबर नहीं थी.लेकिन 12 नवंबर की देर रात यह खबर आई की अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर नहीं बल्कि 14 नवंबर को ही रांची पहुंचेंगे.इसके बाद 14 को रांची में रोड शो करेंगे.फिर 15 को उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा के जन्म स्थल जाकर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे,और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे.बाद में खूंटी के बिरसा मुंडा कॉलेज मैदान में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे.इसके साथ ही कई योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41