Ranchi: एसीबी ने एक बड़ी कार्रवाई की है और एक बड़े अधिकारी को पकड़ा है.झारखंड में घूसखोरी का बाजार बहुत गर्म रहा करता है.कभी कभार एसीबी ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्रवाई करती है और सफल भी रहती है. फिलहाल जो मामला आया है वह बड़ा ही रोचक है. यह मामला है रांची जिले के रातू अंचल का है, जहां अंचलाधिकारी जमीन के दाखिल खारिज के मामले में घुस मांग रहे थे. इस घूसखोरी की व्यवस्था के अन्य सहयोगी एक कर्मचारी सुनील सिंह और एक दलाल जफर अंसारी भी एसीबी के हफ्ते चढ़ा है.
जानिए इस मामले को विस्तार से
मामला रांची जिले के राजु आंचल का है जहां अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार पर यह आरोप लगा कि वे एक भूखंड के दाखिल खारिज यानी म्यूटेशन के लिए पैसे मांग रहे हैं. एडवांस के तौर पर शिकायतकर्ता यानी वादी की ओर से 25000 रुपया लेकर पहुंच गया.वादी ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी.ACB ने इसकी प्रारंभिक जांच पड़ताल की और मामला सही पाया.उसके बाद रातू अंचल के अंचल अधिकारी यानी सी ओ और पूरे कार्यालय के बाहर जाल बिछाया गया. यह पूरा मामला गुरुवार दोपहर का है एसीबी के अधिकारियों ने अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार के इंद्रपुरी स्थित आवास की भी छानबीन की. अंचल अधिकारी के अलावा हल्का कर्मचारी जिसे गिरफ्तार किया गया है, उससे भी पूछताछ चल रही है.इसके अलावा जो जमीन दलाल है जफर अंसारी उससे भी आवश्यक जानकारी ली जा रही है.अंचल अधिकारी के आवास से 200000 रुपए मिलने की सूचना है. इसके अलावा उनकी संपत्ति का भी आकलन किया जा रहा है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41