Chaibasa: एक बार फिर गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के कोल्हान जंगल में नक्सलियों की खोज में सर्च करने के दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाए गए स्पाईक होल की चपेट में आने सीआरपीएफ के एक अधिकारी घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस के द्वारा टोंटो थाना क्षेत्र के हाथीबुरु जंगल में भाकपा माओवादी नक्सलियों के विरुद्ध सयुंक्त रुप से सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान सीआरपीएफ के एसआई परविंदर कुमार स्पाईक होल की चपेट में आ गए जिससे लोहे का सरिया अधिकारी के पैर के आर पार हो गया. घायल अधिकारी को तत्काल सहायता पहुंचाते हुए एयरलिफ्ट कर रांची मेदांता शिफ्ट किया गया है.फिलहाल जंगल में सर्चिंग अभियान जारी है.
इन दिनों सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच संघर्ष लगातार जारी है. नक्सलियों पर कारवाई करते हुए सुरक्षाबलों के तरफ से लगातार सर्च अभियान भी चलाया जाता रहा है. इसलिए नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों को टारगेट कर ऐसे ट्रैप बिछाए जाते हैं. जिससे उन्हें नुकसान पहुंचाया जा सके.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41